राजस्थान की जैव सम्पदा से जुड़े महत्त्व तथ्य ( Biodiversity of Rajasthan )
राजस्थान जैव विविधता
राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार प्रदेश के 33.33% भाग पर वन होने का प्रावधान है। लेकिन राजस्थान वन संपदा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ राज्य है। यहां के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का मात्र 9.55% भाग पर ही वनों का विस्तार है
प्रदेश वनों का विस्तार सर्वाधिक उदयपुर (4141km square) जिले में है व सबसे कम वनों का विस्तार चूरू (17km square)जिले में है।
राजस्थान में पाए जाने वाले वनों में मुख्य रूप से शुष्क उष्णकटिबंधीय व शुष्क कटीले वनों का विस्तार है। राजस्थान में शंकुधारी वनस्पति का सर्वथा अभाव है
Post a Comment